¡Sorpréndeme!

Sharad Purnima 2020 : Pryagraj और Varanasi में श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान | वनइंडिया हिंदी

2020-10-30 1 Dailymotion

Today is Sharad Purnima, on the holy festival of today, the moon full of 16 arts will be seen in the sky, on the occasion of Sharad Purnima, devotees worshiped and bathed at various ghats of river Ganga including Sangam. Taking a bath in Sangam on Sharad Purnima is considered very important and sacred. Karthik Purnima begins today. Special fruit is obtained after taking bath. Devotees took a dip at the confluence of Prayagraj on Friday morning. Let us know that on the occasion of Sharad Purnima every year, people reach Sangam for bathing from far and wide.

आज शरद पूर्णिमा है, आज के पावन पर्व पर 16 कलाओं से परिपूर्ण चांद आकाश में नजर आएगा, शरद पूर्णिमा के मौके पर संगम सहित गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर पूजा और स्नान किया. शरद पूर्णिमा पर संगम में स्नान करना बहुत महत्वपूर्ण और पवित्र माना जाता है. आज से ही कार्तिक पूर्णिमा की शुरुआत होती है. स्नान करने के बाद विशेष फल मिलता है. शुक्रवार सुबह प्रयागराज के संगम में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. बता दें कि हर साल शरद पूर्णिमा के मौके पर लोग दूर-दूर से स्नान के लिए संगम पहुंचते हैं.

#SharadPurnima2020 #Pryagaraj #Varanasi